जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। जनता मिलन संवाद कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों के साथ ही आम जनमानस से मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने सभी लोगों से अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक कर सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, परियोजना निदेशक विमल कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जखोली भगत सिंह फोनिया, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनता मिलन कार्यक्रम में आए ग्रामीण मौजूद रहे।
Home Uttarakhand जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन...