Uttarakhand News- आपदा के जख्मों के बीच उम्मीद की रोशनी: मजाड़ा गांव में दिवाली मनाएंगे CM धामी, जहां एक महीने पहले तबाही ने सब कुछ कर दिया था तहस-नहस…..


देहरादून. मजाड़ा गांव में एक महीने पहले कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया था कि सब कुछ तहस-नहस कर दिया था. घटना में गांव के 2 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे अब तक गांव के लोग नहीं उबर पाए हैं. ऐसे में सीएम धामी आज मजाड़ा गांव के लोगों के बीच दीवाली मनाने पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को ध्यान में रखते ही प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. हालांकि, मजाड़ा के लोगों ने दीवाली न मनाने का फैसला लिया है.

बता दें कि करीब एक महीने पहले 15 सितंबर को मजाड़ा-कार्लीगाड गांव में कुदरत का तांडव देखने को मिला था. आपदा में कई घर, रेस्टोरेंट और रिजार्ट टूट गए थे. एक महीने बीत जाने के बाद भी चीजें अभी पटरी पर नहीं आई है. गांव के लोग अब भी गम और मायूसी के साए तले जी रहे हैं. यही वजह है कि लोगों ने इस बार दीवाली न मनाने का फैसला लिया है.

हालांकि, सीएम धामी गांव के लोगों के बीच दीवाली मनाने के लिए पहुंचेंगे और गांव के लोगों में उत्साह और उमंग भरने की कोशिश करेंगे. सीएम धामी की इस कदम को आम जनता सराहनीय बता रही है.



Source link