उत्तराखंड: राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, त्रि स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के मतदान में 28 जुलाई को अपराह्न 4 बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। विदित हो कि सुबह 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 29.22 प्रतिशत और दोपहर 2 बजे तक 41.95% मतदान हुआ था।
बता दें कि पहले चरण के लिए 24 जुलाई को मतदान हुआ है। इधर मतदान को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी की मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने वोटर्स से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।